मुजफ्फरनगर। बुढाना तहसील के गांव लोई में 6 साल के बालक की बिजली के खंबे में आ रहे करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव लोई के रहने वाले संजय का बेटा आदि (06) रविवार को शाम करीब 4 बजे अपनी बस्ती में बिजली के खंबे के पास खेल रहा था। बिजली के खंबे की र्स्पोटिंग तार में किसी कारण वश हाईवोल्टेज करंट आया हुआ था। आदि विद्युत प्रवाहित सर्पोटिंग तार की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कुमार भूपेन्द्र मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने विद्युत निगम के अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक से वार्ता की। विद्युत निगम के अधिकारियों से वार्ता के बाद उपजिलाधिकारी व विधायक ने पीड़ित परिवार को पांच लाखं रूपये की आर्थिक सहायता दिलवाने की घोषणा की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि दो लाखं रूपये का चेक सोमवार को पीडित परिवार को दे दिया जाएगा। मृतक बालक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार किया। पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार किया गया। घटना से परिवार में शोक छाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें