टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l बेगराजपुर स्थित बिजली घर पर तैनात लाइनमैन की 11000 की विद्युत लाइन की चपेट में आने के बाद मौत हो गई l जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दी l
सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बिजली घर पर जड़ौदा निवासी 22 वर्षीय जुबेर लाइन पर कार्य कर रहा था l अचानक लाइन में करंट आ जाने के बाद जुबेर बुरी तरह झुलस गया l ग्रामीणों ने उक्त की जानकारी तत्काल बिजलीघर को दी l विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद उसे मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया l जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया l आर्थिक सहायता की मांग कर रहे
ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
हाईवे जाम की सूचना पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह,एसडीएम सदर,थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात भी रखी।विद्युत विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम पर भेजने की बात कही।मगर परिजनों ने शव का पोस्टहैं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें