मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने टीएस को नाकारा मानते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को अधिशासी अधिकारी का चार्ज दिया है।
अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई, लेकिन स्वास्थ्य फिर से बिगड़ गया। जिस कारण पालिकाध्यक्ष से 29 सितम्बर तक अवकाश पर हैं । उन्होंने कर अधीक्षक आरडी पोरवाल को ईओ का चार्ज रूटीन वर्क के लिए देने का अनुरोध किया था। इस पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने टीएस को लापरवाह बताते हुए कहा कि उनके कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसी भी भवन स्वामी के पास हाउस और वाटर टैक्स का बिल नहीं पहुंच पाया है। जिस कारण नगर पालिका के राजस्व को करोडों रुपए की हानि हुई है। वहीं नगर पालिका आर्थिक संकट से गुजर रही है। पालिकाध्यक्ष ने टीएस को लापरवाह मानते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ईओ को चार्ज दिया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को पूर्व में भी ईओ का चार्ज दिया जा चुका है, ऎसे में यह फैसला किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें