शाहजहांपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री मनोज त्रिपाठी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
शुक्रवार रात करीब 11 बजे के उन्हें फांसी पर लटका हुआ पाया। शाहजहांपुर के मोहल्ला चौकसी निवासी मनोज त्रिपाठी ठेकेदारी करते थे, साथ ही उनका एक मंदिर भी था।
बताया जाता है कि शुक्रवार रात 11 बजे के बाद मंदिर के पास ही लगी दीवार से सटे सत्संग वाले स्थान पर उन्हें कुछ लोगों ने फांसी पर लटकता देखा। उन्हें फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज त्रिपाठी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन जितिन प्रसाद की भी बेहद करीबी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें