मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाह्न पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक एवं जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से मौजूदा केन्द्र सरकार द्वारा कल सदन में कृषि उत्पाद, व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) विधेयक पारित किया गया है। के विरोध में ज्ञापन दिया गया।यह काला कानून जो कि पूरी तरह से किसान एंवम राष्ट्र विरोधी है एक तरफ जहां सरकार किसानों की आय को दुगना करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर उक्त काले कानून को संसद में लाकर पारित करती है। जिससे हमारे देश व प्रदेश के करोड़ों अन्नदाताओं के मौजूदा हक का हनन होगा। केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया यह बिल पूर्ण रूप से किसान विरोधी और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पारित किया गया है।
आप स्वयं अवगत हैं कि पूरे देश का किसान इस काले कानून के विरोध में सड़कों पर है। साथ ही हम उत्तर प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हरियाणा में किसानों के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की कठोर निंदा करते हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर किया गया लाठीचार्ज अंग्रेजों के जमाने की याद दिलाता है। आपसे हम यह भी अनुरोध करते हैं कि किसानों पर हुई ज्यादती के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएं व हरियाणा सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए। मान्यवर आप सादर सर्वोच्च पद पर आसीन हैं, देश के करोड़ों किसानों की रक्षा आप करेंगे ऐसी आशा भी है और विनती भी है, साथ ही मान्यवर यह सत्य भी किसी से छुपा हुआ नहीं है, कि इस भंयकर महामारी के समय में भी देश के किसानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना फसलों का निरंतर उत्पादन किया और हमारे देश में केवल कृषि ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिसका उत्पादन नहीं गिरा।
हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने मांग करते हुए कहा कि आप अपनी विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए उक्त काले कानून को निरस्त करने की कृपा करेंगे जो कि देश हित में होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध अहिंसावादी तरीके से आंदोलन करने को तैयार है।आज के इस प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सुबोध शर्मा, राहुल भारद्वाज, अहसन जमीर, मुकेश चौहान, गीता काकरान, धीरज महेश्वरी, सलीम अंसारी सभासद, दिलशाद सभासद, राज किशोर शर्मा, आसिफ़ प्रधान, माँगेराम प्रधान, स्वराज सिंह चेयरमैन, सुल्तान क़ाज़ी, सरफराज सभासद, सगीर मलिक, अरशद सिद्दीकी, नीलम गौतम, पं० प्रहलाद कौशिक, इकराम पहलवान, याकूब प्रधान, काजी सुल्तान, मदनमोहन शर्मा, मेहराज जहां, राजीव वर्मा, योगेश शर्मा, रजत सिंघल, यश बंसल, रजत गुप्ता, मुस्तकीम, राजेंद्र पाल, विनोद धीमान, विनोद चौहान, नवनीत सिंघल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें