सोमवार, 7 सितंबर 2020

जिले में कोरोना आज सैकड़ा के पार मिले, 107 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर जिले में आज 107 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । शहर कोतवाली और एल आई सी आफिस में आज तीन तीन पाजिटिव मिले।


जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 316 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 107 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज के आरटीपीसीआर, दो के ट्रूनेट, 96 के रैपिड टेस्ट तथा आठ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब के जरिए हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें पुरकाजी से एक, सुजडू से एक, सहावली से एक, गांधीनगर से दो, राठी हाउस शांति नगर से एक, ककरौली से एक, छछरौली से एक, शुगर मिल मोरना से 10, कवाल जेल से 21, सलारपुर से एक, मीरापुर से एक, सीएचसी जानसठ से एक, मोहम्मद गंज से एक, जानसठ से एक, लाडपुरा से एक, खतौली से दो, नगला पिथौरा से दो, निरमाना से एक, बघरा से एक, बुढ़ाना से एक, ठाकुरद्वारा से एक, चरथावल से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला केशवपुरी से 2, साउथ सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से एक, नया गांव से एक, कंबल वाला बाग से दो, आबकारी से 1, सीबीआई कॉलोनी से एक, एटूजेड कॉलोनी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से तीन, रामपुरी से चार, आदर्श कॉलोनी से एक, आनंदपुरी से दो, जसवंतपुरी से 2, भरतिया कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से दो, आबकारी मोहल्ला से एक, द्वारकापुरी से एक, बकरा नगर मुजफ्फरनगर से एक, तथा डीडब्ल्यूएच से एक मरीज शामिल है। जिला कारागार से एक, उत्तरी सिविल लाइन से 3, आरटीओ ऑफिस से एक, नई मंडी से तीन, आनंदपुरी से एक, अबूपुरा से एक, एलआईसी ऑफिस से 3, पुलिस लाइन से तीन, शिवपुरी से दो तथा कोतवाली से तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जनपद में आज 94 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कुल 1800 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 912 हो गए हैं ।


आज मरीज 94 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।Date 07-09-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-316


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 107


01 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


96 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab


= 107


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -94


टोटल डिस्चार्ज- 1800


टोटल एक्टिव केस- 912


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...