मंगलवार, 1 सितंबर 2020

जिले में आज मिले 89 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । कोरोना के कहर के बीच जनपद में आज 89 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब जनपद में 720 कोरोना एक्टिव केस हो गये हैं। आज ही कोविड हॉस्पिटल से 50 पेशेंट को डिस्चार्ज किया गया है। इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आदेश दिए गए हैं कि कल दिनांक 2 सितंबर 2020 को पालिका का अवकाश रहेगा l


स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना पॉजिटिव मेंअग्रसेन विहार- 1, रामपुरी- 6, इंद्रा कॉलोनी – 1, मोती महल- 1, कृष्णा विहार- 1, साउथ सिविल लाइन- 1, ए टू ज़ेड- 1, देवपुरम – 1, गंगा रामपुरा- 1, ब्रह्मपुरी- 1, नार्थ सिविल लाइन- 1, प्रेमपुरी- 1, जनकपुरी- 1, अंसारी रोड- 1, कम्बल, वाला बाघ- 1, पटेल नगर- 1, नई मंडी- 1, केसो दास मुज़फ्फरनगर- 4, मल्हूपुरा- 1, रामपुरी- 1, अबुपुरा- 2, जारोडा- 2, अलमासपुर- 1, शांति नगर- 1, गाँधी नगर- 1, जाट मुझेड़ा – 1, शेर नगर- 1, विहार-1, अंकित विहार-1, बझेडी- 1, बेलड़ा- 3, मोरना – 3, रेहकड़ा- 1, कवाल जेल- 3, आवास विकास- 1, श्यामपुरी- 2, रतनपुरी- 1, तितावी- 1, आनंदपुरी- 3, ब्रह्मपुरी- 1, डाक घर- 5, मुज़फ्फरनगर पुलिस- 1, चरथावल- 1, चोकड़ा- 1, जुम्मा मस्जिद चरथावल- 1, दुधली- 1, देवीपुरम- 1, साई धाम 1, आदर्श कॉलोनी 1, साउथ सिविल लाइन 1, महावीर चौक 2, सुभाष नगर 1, महालष्मी नगर 1, पंचपुरी 2, आवास विकास कॉलोनी 4, नगर पालिका 1, डिस्ट्रिक्ट कैम्प 1, कृष्णापुरी 1, गांधी कॉलोनी 3, अमित विहार -1 से हैं।अब तक जनपद में 1453 कोरोना मरीजों को उपचारित किया जा चुका है, लेकिन लगातार बढ़ रहा संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है।


Date 01-09-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-83


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 89


07 Rtpcr 


74 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab


= 89



----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -50


टोटल डिस्चार्ज- 1453


टोटल एक्टिव केस- 720


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...