शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

जिले में आज 93 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर 93 नए कोरोंना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया l


आज मिले मामलों में चरथावल 2, जाट मुझेड़ा 1, गाँधी नगर 2, सुरेंद्र नगर 1, ओम पैराडाइस 1, छछरौली 1, मीरपुर जानसठ 2, कवाल जेल 1,जानसठ 1,CHC जानसठ 6, धनसारी 1, मुबारिकपुर 1, गणेशपुरी 1, जमुना विहार 1, लालूखेसड़ी 1, सैदपुर 1, नुनक 1, अलीपुर खुर्द 1, पचाला 3, महादेव कॉलोनी (चरथावल) 1, रोहना मिल 1, शाहपुर 2, गाड़ी बहादुरपुर 6, पुरबालियान 1, नई मंडी 4, ब्रह्मपुरी 3, उत्तरी सिविल लाइन 2, पुलिस कण्ट्रोल रूम 2, गाजा वाली 1 , मानसरोवर कॉलोनी 2, तहसील सदर 6, खालापार 1, रामपुरी 5, साउथ सिविल लाइन 1, कृष्णापूरी 1, अंसारी रोड 1, भोपा रोड 1, महालक्मी एन्क्लेव 1, थाना सिविल लाइन 2, आनंदपुरी 1, लाल बाघ 1, संतोष विहार 1, मल्हूपुरा 2, आनंद विहार सर्कुलर रोड 4, सिविल लाइन 1, गाँधी कॉलोनी 4, गंगारामपुर 1, नया बांस 1, पंचशील कॉलोनी 1, जानसठ रोड 1, पुलिस लाइन 1,शिवपुरी 1 में मिले हैं।


आज कुल सैंपल प्राप्त-106


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 93


04 Rtpcr


01 ट्रू नॉट


80 Rapid antigen test 


04 Pvt Lab


04 meerut lab


= 93


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -35


टोटल डिस्चार्ज- 1601


टोटल एक्टिव केस- 841


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...