मुजफ्फरनगर । आज कोरोना के 82 नए मामले सामने आए है,ं जबकि 58 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 860 हो गई है।शनिवार को कोरोना के जो 82 नए मरीज मिले हैं उनमें चार पुलिसकर्मी हैं। इनमें भोपा थाने में दो, सिविल लाइन्स और शाहपुर थाने में एक एक कोरोना संक्रमित मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 398 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 82 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन में 5 के ट्रूनेट मशीन, 64 के रैपिड टेस्ट तथा 13 के प्राइवेट लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 58 और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके चलते जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 860 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 1659 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें तीन अंकित विहार, 2 अमित विहार, 3 अलमासपुर, कमलनगर से एक, 6 शुगर मिल मोरना, थाना भोपा मोरना से 2, नन्हेडा से एक, भोपा से एक, कवाल जेल से एक, भिटौड़ा मंसूरपुर से एक, नई बस्ती खतौली से एक, भिटौडा से 2, बुढाना से 3, बधाई कला से एक, रोहाना शुगर मिल से चार, चरथावल से एक, सोंहजनी तगान से एक, थाना शाहपुर से एक, चांदपुर से एक, दीपचंद कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से चार, साकेत से एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से एक, थाना सिविल लाइन से एक, रिषभ विहार सर्कुलर रोड से एक, ब्रह्मपुरी से छह, गांधी कॉलोनी से 2, शिवपुरी से तीन, कृष्णापुरी से एक, डीएफएच से एक, प्रेमपुरी से चार, पुलिस लाईन से एक, भरतिया कालॉनी से दो, गांधी कॉलोनी से तीन, गौशाला से एक, नई मंडी से तीन, बचन सिंह कॉलोनी से 1, अबूपुरा से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, खेर खत्ती नई मंडी से एक, गाजावली से एक, प्रभारी प्रवर्तन एक, ऑफिसर कॉलोनी एक तथा जाट कॉलौनी से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
आज कुल सैंपल प्राप्त-398
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 82
00 Rtpcr
05 ट्रू नॉट
64 Rapid antigen test
13 Pvt Lab
= 82
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -58
टोटल डिस्चार्ज- 1659
टोटल एक्टिuव केस- 860
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें