मुजफ्फरनगर जिले में आज 69 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । आज कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 740 हो गई है।नईमंडी इलाके में जैन मिलन विहार निवासी एक व्यक्ति को 14 दिन पूर्व नौएडा के निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोनावायरस के लिए भेजे गए कुल 267 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 69 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें तीन मरीजों के आरटीपीसीआर, 62 के रैपिड टेस्ट, 3 के प्राइवेट लैब तथा एक के दूसरे जनपद से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अलमासपुर से दो, जड़ौदा से 2, नरा से दो, शांतिनगर से एक, द्वारका सिटी से एक, सुरेंद्र नगर से एक, कमल नगर से एक, भुआपुर से एक, भोकरहेड़ी से एक, मोरना से तीन, गंगारामपुरा से दो, कवाल जेल से तीन, जटवाड़ा से एक, किथोड़ा मीरापुर से एक, बड़ा बाजार खतौली से एक, अलीपुर अटेरना से दो, शाहवड़ा से एक, चरथावल से दो, मुस्लिम त्यागी चरथावल से एक, न्यामू से एक, तावली से एक, शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर से एक, आबकारी मोहल्ला से एक, रामलीला टीला से एक, गांधी कॉलोनी से 5, नई मंडी से एक, साउथ सिविल लाइन से दो, अवध विहार से एक, पुलिस कंट्रोल रूम से एक, रामपुरी से 2, भरतिया कॉलोनी से दो, रामपुर चौराहा से तीन, आर्यपुरी से दो, पटेल नगर से तीन, सुभाष नगर से एक, शिक्षक कॉलोनी से एक, मल्लूपुरा से एक, कृष्णापुरी से एक, गंगारामपुरा से दो, डीएचएम से एक, गीतापुरी से दो मरीज शामिल है इसके अलावा द्वारकापुरी के दो तथा सिविल लाइन के एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब से हुई है।
महावीर चौक पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में ओपन कोविड 19 टेस्ट सेंटर में बुधवार को भी दोपहर तक बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां पर आज भी 25 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। यहां दो शिफ्ट में कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। दोपहर तक ही यहां पर बुधवार को हुए 102 टेस्ट में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। मंगलवार को भी यहां पर दोपहर एक बजे तक हुए 113 टेस्ट में इतने ही पॉजिटिव केस सामने आये थे। इससे पहले दिन दोपहर तक ही यहां पर 30 पॉजिटिव केस रैपिड एंटीजन टेस्ट में सामने आये थे।
आज कुल सैंपल प्राप्त-267
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 69
03 Rtpcr
62 Rapid antigen test
03 Pvt Lab
01 other distt
= 69
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -49
टोटल डिस्चार्ज- 1502
टोटल एक्टिव केस- 740
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें