मुजफ्फरनगर । जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 260 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें आरटी पीसीआर के जरिए 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक के ट्रूनेट, 91 के रैपिड टेस्ट तथा 25 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब के जरिए हुई है। जनपद में आज 55 और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के टोटल एक्टिव केसों की संख्या 1026 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना की कुल 1976 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें ताजपुर से एक, अलमासपुर से एक, कमलनगर कुकड़ा से एक, महावीर रॉयल रेजिडेंसी से एक, शांति नगर से दो, अमित विहार से एक, ओम पैराडाइज से एकख् वहलना से एक, गांधीनगर से एक, दतियाना से एक, मोरना से पांच, बेहड़ा से एक, सिकंदरपुर से दो, बहुपुरा से दो, हुशालपुर से एक, कवाल जेल से 11, खेड़ी कुरैश से एक, जैन मंडी से एक, लाडपुर से एक, भैंसी से 4, बलराज निवास से एक, भंगेला से एक, देवीदास से 3, थाना खतौली से एक, गढी नोआबाद से एक, बुढ़ाना मोड से एक, बहेड़ी से एक, चरथावल से एक तथा शाहपुर से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा आदर्श कॉलोनी में आरटीपीसीआर से 4, उत्तरी सिविल लाइन में दो, गढी गोऱवान में एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से एक, रामपुरी से तीन, द्वारकापुरी से दो, पारसनाथ से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, वसंत विहार से एक, मल्लूपुरा सरवट से एक, गांधी कॉलोनी से एक, किरण हाउस से 3, 40 फुटा रोड से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, आनंद विहार से 3, पंचमुखी से एक, गौशाला नदी रोड से दो, ए टू जेड कॉलोनी से एक, थाना नई मंडी से एक, रामलीला टिल्ला से दो, रामपुर रिहान से एक, गीता एंक्लेव से दो, मुस्तफाबाद से एक, ऋषभ विहार से एक, पीएनबी मुजफ्फरनगर से दो, पारस एंक्लेव से एक, जिला जेल से सात, रामपुर तिराहा से एक, महावीर चौक से एक, डीएमएच से 1, सिविल लाइन से एक, एसबीआई कचहरी ब्रांच से एक, मल्लूपुरा से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कंबल वाला बाग से एक, कुंदनपुरा से एक, नई मंडी से एक, पटेल नगर से दो, कृष्णापुरी से एक, मुजफ्फरनगर से एक, नई मंडी से दो, भोपा रोड से दो, रैदास पुरी से एक, रामपुरी से 1 तथा अबुपूरा से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।
Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-260
आज पॉजिटिव-- 123
06 Rtpcr
01 ट्रू नॉट
91 Rapid antigen test
25 Pvt Lab
= 123
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -55
टोटल डिस्चार्ज- 1976
टोटल एक्टिव केस- 1026
जानिए जिले में कहाँ मिले कितने संक्रमित
आदर्श कॉलोनी 5
उत्तरी सिविल लाइन 2
दरी गोरवान 1
भोपा रोड मुज़फ्फरनगर 4
रामपुरी 3
द्वारकापुरी 2
पारसनाथ 1
बसंत विहार 1
मल्लूपुरा सरवट 1
गाँधी कॉलोनी 2
किरण हाउस 3
40 फूटा रोड 1
भरतिया कॉलोनी 1
आनंद विहार 3
संतोष विहार 1
जनकपुरी 1
पंचमुखी 1
गौशाला नदी रोड 2
ए टू ज़ेड कॉलोनी 1
थाना नई मंडी 1
रामलीला टिल्ला 2
रामपुर रिहान 1
गीता एन्क्लेव 2
मुस्तफाबाद 1
ऋषव विहार 1
पंजाब नेशनल बैंक मुज़फ्फरनगर 2
पारस एन्क्लेव 1
जिला जेल 7
रामपुर तिराहा 1
महावीर चौक 1
डीएमएच 1
सिविल लाइन 1
एसबीआई कचहरी ब्रांच 1
मल्लूपुरा 1
अलमासपुर 1
कमल नगर कुकड़ा 1
महावीर रॉयल रेज़ीडेन्सी 1
शांति नगर 2
अमित विहार 1
ओम पैराडाइस 1
वहलना 1
गांधी नगर 1
दतियाना 1
मोरना 5
बेहड़ा 1
सिकंदरपुर 2
बहुपुरा 2
कम्बल बाला बैग 1
कुन्दनपुरा 1
नई मंडी 3
पटेल नगर 2
कृष्णापुरी 1
मुज़फ्फरनगर सिटी 1
रैदासपुरी 1
रामपुरी 1
अबुपुरा 1
ताजपुर 1
शाहपुर 1
चरथावल 1
बहेड़ी 1
गढ़ी नवाबाद 1
बुढाना मोड़ 1
थाना खतौली 1
देवीदास 3
भंगेल 1
बलरई निवास 1
भैंसी 4
लाडपुर 1
जैन मंडी 1
खेड़ी कुरेश 1
अस्थायी कवाल जेल 11
हुसैपुर 1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें