मुजफ्फरनगर l जिला मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से मिलने गया।जिलाधिकारी से मिलकर उनसे हमारे केमिस्ट साथी अनुज कर्णवाल के हत्यारों की अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।तथा परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।अनुज कर्णवाल के दो पुत्रियां हैं जो कि कक्षा 7 कक्षा 11 में पढ़ती है, मृतक के मेडिकल स्टोर का संचालन करके परिवार का पालन पोषण करने वाला घर में कोई नहीं है। अतः दोनों बेटियों की शिक्षा, पालन पोषण हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए।
उसके पश्चात जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजनों से मिलने उनके बड़े भाई के निवास पर मिलने पहुचा और उन्हें हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया तथा डेढ़ लाख (1,50,000) की आर्थिक साहयता प्रदान की।साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी नही हुई तो केमिस्ट एसोसिएशन जिला मुज़फ्फरनगर में आंदोलन कर अनिश्चित कालीन बंद का आह्वान करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह (अध्यक्ष), अनिरुद्ध कुमार (दीपक) महामंत्री, रविन्द्र निर्वाल (कार्यकारी अध्यक्ष),बिजेंद्र शर्मा(चेयरमैन),सतपाल सिंह (चेयरमैन),योगेश मदान(संगठन मंत्री),जयवीर सिंह (जिला संयोजक),रामबीर सिंह (चेयरमैन),हर्ष भाटिया(मंत्री),आशीष अग्रवाल(कोषाध्यक्ष),दीपक शर्मा (मीडिया प्रभारी) आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें