टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l ज़िला ज़ज़ी के करीब एक दर्जन कर्मचारियों से मास्क न लगने व बाहरी व्यक्ति के बिना प्रवेश पास के परिसर में मिलने पर ज़िला ज़ज़ ने स्पष्टीकरण मांगा है l
ज़िला ज़ज़ ने कोर्ट परिसर का अचानक निरीक्षण किया l
हाइकोर्ट के निर्देश के अंतर्गत ज़िला ज़ज़ राजीव शर्मा ने अचानक कोर्ट परिषर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अदालतों व अदालत के कार्यालयों में कई कर्मचारी बिना मास्क लगाए काम करते पाए गए। जबकि एक बाहरी व्यक्ति एक अदालत के कार्यालय में बिना प्रवेश पास के पाया गया जबकि बिना पास के कोर्ट परिसर में प्रवेश निषेध है ज़िला ज़ज़ द्वारा इसको गंभीर मानते हुए और जहां मास्क ने पहनने पर ज़िममेदार कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है क्यों न उनके चरित्र पंजिका में प्रतिकुल प्रवष्टि दी जाए जिला जज द्वारा कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर उत्तर मांगा गया है। इसके अलावा बाहरी व्यक्ति बिना प्रवेश कार्ड के अंदर कैसे दाखिल हो गए। कोर्ट परिसर सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर से भी स्पष्टीकरण मंगा गया है।
बता दे की हाई कोर्ट के जारी आदेशों के तहत कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी की गई है और पुलिस अधिकारी समय समय पर कोर्ट परिसर का जायज़ा लेते रहे हैं। सुरक्षा में कोर्ट परिसर में काफी सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है ओर मुख्य द्वार पर बिना पास के प्रवेश नही करने दिया जाता है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें