टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पहुंची एक ग्रमीण बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पहुंची थी। लेकिन 12 बजे के बाद भी उसका नंबर नहीं आया । जब पीड़ित महिला ने अस्पताल के कर्मचारियों से देरी का कराण पूछा तो स्टाफ ने गुस्सा कर उनके साथ अभद्रता की। जिसे नाराज बुजुर्ग महिला कोरोना जांच केंद्र की बगल में स्थित एडस जांच केंद्र में बनी बेंच पर बैठ गई और गुस्से में अस्पताल के कर्मचारियों की शिकायत करने की बात कही। बुजुर्ग महिला ने बताया कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। वही दूसरी तरफ जिला अस्पताल में बने ज्वर जांच केंद्र पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरिजों की जांच कराई जा रही है। इस दौरान जिला अस्पताल में मरिजों की लम्बी-लम्बी लाइन लग जाती है। मरीजों की भीड़ का आलम ये है कि जिला अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि अस्पताल में स्थित कोरोना जांच केंद्र के स्टाफ ने यदि किसी से अभद्रता की है तो उसपर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें