लखनऊ । जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव आये हैं। उन्होंने चिकित्सकों की परामर्श पर खुद को घर में आइसोलेट कर लिया।
बताया गया है कि बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण लगने पर 9 सितम्बर को कोरोना की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मंत्री ने अपील की है कि उनसे एक हफ्ते के दौरान जो भी लोग संपर्क में आये हैं। यह खुद को आईसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करा लें। आपको बता दें कि योगी सरकार में अब तक कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। योगी सरकार के दो मंत्री की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है। कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें