मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा जौला गांव में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
*बरामदगी-*
• 10 तमंचे 315 बोर
• 02 मस्कट 315 बोर
• 15 तमंचे अधबने 315 बोर
• 01 मस्कट अधबनी 315 बोर
• 14 नाल 12 बोर
• 10 नाल 315 बोर
• 08 जिन्दा कारतूस 12 बोर
• 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर
• शस्त्र बनाने के उपकरण ( 10 बॉडी, 12 पल्ले, 05 ट्रेगर, 12 हेमर, 10 स्प्रिंग, 12 लोहे की लंबी पत्ती, 14 गुटके लकडी के, 01 बन्दूक की बट, 10 रिपिट, 60 लोहे के चोडी पत्ती, 02 रेमर हेंडलिंग, 02 धार बनाने वाली सिलिंग, 26 गुल्ले, 01 वेल्डिंग मशीन, 30 वेल्डिंग रोड, 01 शिकंजा, 01 ड्रील मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन, 02 हथोडी, 01 आरी, 02 ब्लेड आरी, 01 बॉक, 04 रेती, 02 छेनी, 02 पेचकस, 01 सूम्मी, 04 बरमा, 20 रेगमार, 04 बुश, 01 सरिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* तनवीर पुत्र फतेहदीन नि0 ग्राम भसाना थाना बुढाना मु0नगर
*2.* जाबीर उर्फ मुल्ला पुत्र मुस्ताक पुत्र ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर।
अभियुक्त तनवीर उपरोक्त पर लगभग 02 दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है, तथा अभियुक्त जाबीर उर्फ मुल्ला पर लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
दूसरी ओर थाना तितावी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इन्तजार पुत्र बसीर नि0 उमरपुर थाना बुढाना बताया गया है।
*बरामदगी-*
• 01 बन्दूक 12 बोर
• 06 तमंचे 315 बोर
• 04 अधबने तमंचे
• 20 नाल 315 बोर
• 05 नाल मस्कट 12 बोर
• 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
• 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
• शस्त्र बनाने के उपकरण-(17 ट्रेगर, 36 गुल्ले, 15 लोहे की पत्ती, 11 स्प्रिंग, 04 पत्ती मुडी हुई, 44 बडी रिपिट, 01 ड्रील मशीन, 01 आरी लोहे की, 20 ब्लैड, 04 रेती, 01 सिण्डासी, 02 जम्बूर(पाईप रिंच), 01 प्लास, 01 जैक, 02 हथौडी(छोटी-बडी), 01 छैनी, 05 छोटे-बडे बर्मा, 12 रेगमार)
अभियुक्त इन्तजार उपरोक्त पूर्व में भी 02 बार तमंचा फैक्ट्री के आरोप में जेल भेजा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें