मंगलवार, 1 सितंबर 2020

जानिए सितंबर में कितने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश

नई दिल्ली. सितंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर हमें कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो. आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार और शनिवार के अलावा सितंबर में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी.


RBI ने सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सितंबर में बैंकों की बहुत ज्यादा छुट्टियां पड़ रही हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों बंद रहने वाले हैं.



01 सितंबर - सिक्किम में ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 


02 सितंबर - श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी. इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


06 सितंबर - रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


12 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार रहने की वजह से इस दिन सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


13 सितंबर - रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


17 सितंबर - महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


20 सितंबर - रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


21 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है. इस दिन कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


23 सितंबर - हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में बैंकों में अवकाश रहेगा.


26 सितंबर - महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी.


27 सितंबर - रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


28 सितंबर - सरदार भगत सिंह जयंती के कारण पंजाब में कई बैंकों में अवकाश रहेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...