शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव कराया


 मुज़फ्फरनगर । कोरोना महामारी COVID-19 से बचाव हेतु आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों के हाटस्पाट एरिया में सेनेटजेशन अभियान चलाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने अपने ट्रेक्टर व मशीन के साथ मजदूर ले जाकर आदर्श कालोनी में शिव मंदिर से सैनेटाइजेशन का अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार विभिन्न स्थानों को सेनेटाईज किया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि मौहल्ला बचन सिंह कालोनी, आदर्श कालोनी, देवपुरम, लालबाग, वर्मा पार्क, सुभाषनगर, शिवनगर आदि स्थानों व हाटस्पाट एरिया में निरंतर रूप से सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। हम सभी कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है। इस मौके पर सचिव आलोक कुमार भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...