शामली। गांव मुंडेट लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मेरठ करनाल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक दोनों को खींचता हुआ काफी दूर तक ले गया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और क्रोध जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर मौजूद है। ग्रामीणों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह हंगामा करते रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के गांव मुंडेट निवासी आशीष (18) पुत्र सुदेश तथा वासु (17) पुत्र पाली शामली में अलग-अलग दुकानों पर काम करते हैं। शुक्रवार दोपहर दोनों बाइक से अपने गांव खाना खाने के लिए जा रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे से गांव की ओर मुड़ते हुए पीछे से आ रहे ट्रक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। हादसे में बाइक सवार आशीष और वासु दोनों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें