शनिवार, 19 सितंबर 2020

एसडी मैनेजमेंट एमसीए द्वितीय सेमेस्टर में आकाश टाॅपर

मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एम0सी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एम0सी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाले आकाश कुमार ने 85.14 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान मेघा पाल ने 84.14 प्रतिशत, तृतीय स्थान अनिल कुमार ने 84.0 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान शहजाद अली ने 83.57 प्रतिशत व पंचम स्थान कु0 मनीषा जिसने ने 81.29 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।


सभी टापर्स छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया ओर ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।


कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से सभी टापर्स छात्र/छात्राओं को - भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे अत्यन्त खुशी है कि हमारे कॉलेज के टापर्स सभी छात्र/छात्राओं ने जिले में कॉलेज का नाम रोशन कर अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया व परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही बहुत अच्छा रहा। उन्होने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।


डा० आलोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशान्त तोमर, जितेन्द्र कुमार, -अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, पारूल कुमार, गंगा सागर, अजय कुमार आदि शिक्षकगणों नें प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...