बुधवार, 2 सितंबर 2020

एम्स की ओपीडी कोरोना के चलते दो हफ्ते के लिए बंद

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत एम्स की ओपीडी में भर्ती को  2 हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि एम्स ने 2 हफ्ते के लिए ओपीडी के ज़रिए होने वाले एडमिशन पर रोक लगा दी है। गंभीर और इमरजेंसी मामलों के बढ़ने के चलते अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है। हालांकि  इस दौरान ओपीडी सेवाएं जारी रहेगी और गभीर व इमरजेंसी मामले पहले की तरह ही एडमिट किये जा सकेंगे। सामान्य वार्डों के साथ-साथ एम्स अस्पताल और केंद्रों के निजी वार्डों में अस्थायी ओपीडी प्रवेश को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है।


कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के साथ भारत दुनिया का पहला देश बन गया है कि जहां कोरोना के मामले एक दिन में सबसे अधिक सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 78 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।वहीं एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...