गुरुवार, 3 सितंबर 2020

एक आईएएस सहित 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

टीआर ब्यूरो l


 


लखनऊ l   1 IAS और 8 PCS के हुए तबादले 


नीरज शुक्ला वीसी और नगर आयुक्त अयोध्या हटाए गए


नीरज शुक्ला को अयोध्या से हटाकर अपर आवास आयुक्त लखनऊ बनाया गया । 


विशाल सिंह अयोध्या वीसी और नगर आयुक्त बनाया गया । 


आज ही मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास कार्यों की थी समीक्षा । 


जिसके बाद अयोध्या में बड़े बदलाव किए गए । 


PCS अधिकारियों के तबादले ——— 


सुनील वर्मा को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण और CEO काशी विश्वनाथ मंदिर बनाया गया । 


हरिकेश चौरसिया को एडिशनल ACEO गोरखपुर प्राधिकरण बनाया गया । 


मदन सिंह गर्दियाल को ADM E मेरठ बनाया गया ।


कमलेश चंद एडीएम LA ग़ाज़ियाबाद बनाया गया ।  


शिव प्रताप शुक्ला OSD ग्रेटर नॉएडा बनाया गया 


विपिन कुमार को सीटी मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद ।  


-सुनील कुमार सिंह सदस्य वक़्फ़ न्यायाधिकरण बनाया ग़या ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...