देवगुरू बृहस्पति 76 दिन की उल्टी चाल के बाद 13 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर धनु राशि में ही मार्गी हो रहे हैं । इस तरह 20 नवंबर को बृहस्पति फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे । बृहस्पति का मार्ग परिवर्तन शुभ संकेत लेकर आ रहा है। कोरोना के चलते मंदी की मार झेल रहे लोगों को यह बदलाव काफी राहत देने वाला होगा। आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक प्रभाव के साथ शिक्षा क्षेत्र के अवरोध खुलने से राहत मिलेगी। काम धंधों में भी पाजिटिव माहौल बनेगा।
इसके अलावा एक शुभ संकेत 29 सितंबर से शनि देव के मार्गी होने के बाद नजर आएगा। इस समय शनि मकर राशि में वक्री दशा में हैं । इसी राशि में 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर शनि 142 दिन बाद सीधे रास्ते पर चलेंगे। माना जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के बीच यह बदलाव सकारात्मक फल प्रदान करेगा। मंदी से मुक्ती के साथ आर्थिक गतिविधियों में गति आएगी। सभी 12 राशियों पर बृहस्पति के मार्गी का प्रभाव देखिए
मेष : भाग्य कारी समय का सदुपयोग करें।
वृषभ : आपको आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी।
मिथुन: परिवार में मंगल कार्य से खुशी रहेगी।
कर्क: विवाद से बचाव आवश्यक है।
सिंह: लाभ, शिक्षा में उन्नति के अवसर मिलेंगे।
कन्या: नौकरी अथवा व्यापार में उन्नति के योग ।
तुला : समय लाभ और तरक्की देने वाला है।
वृश्चिक : आर्थिक विकास व सुखकारी समय है।
धनु : तरक्की दायक और लाभदायक माहौल बनेगा ।
मकर : शौर्य बढेगा शत्रु पराजित होंगे ।
कुंभ : लाभ व उन्नति के प्रयास फलीभूत होंगे।
मीन : सेवा व्यवसाय में लाभ व उन्नति मिलेगी ।
अतुलेश मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें