शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बांटे पं श्रीभगवान शर्मा ने मास्क

मुजफ्फरनगर । एकात्म मानवाद और अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर, राष्ट्रवादी महान विचारक पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा द्वारा मास्क वितरित किए गए ।


मौहल्ला बचनसिंह कालोनी स्थित सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता मा. सोहनवीर सिंह व संचालन राधेश्याम त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पं. श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पंडित दीनदयाल जी के सपनो को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाए पहुचा रही है, इसमें गरीब महिलाओ के लिए उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना से प्रत्येक गाँव व घर को बिजली बेघरो को घर, शोचालयो का निर्माण, प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोडकर जनधन खाते खुलवाये, वृद्ध विधवा व दिव्यांगो को पेंशन देकर सुविधा सम्पन्न बनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. श्रीभगवान शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, सोहनवीर सिंह, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट,ऋषभ शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, हरपाल शर्मा, मा. श्यामलाल शर्मा, मामचंद शर्मा, नीरज त्यागी, रमेश ठाकुर, चौ. तेजसिंह, यशपाल चौधरी, अंकुर त्यागी, आशू त्यागी र्आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...