मुजफ्फरनगर। जिले में सात साल पहले हुए दंगे में मारे गए लोगों की सातवीं पुण्यतिथि पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं कवाल कांड में मारे गए गौरव के पिता रविंद्र सिंह ने बसेड़ा रहमतपुर और भोकरहेड़ी गांव में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरनगर में सात सितंबर 2013 को नगला मंदिर में आयोजित बहू-बेटी सम्मान बचाओ महापंचायत से लौटती भीड़ पर कई स्थानों पर हमले हुए थे। दंगे में बसेड़ा गांव निवासी बृजपाल सिंह, रहमतपुर गांव निवासी अजय सिंह, भोकरहेड़ी कस्बा निवासी सोहनवीर सिंह भी हिंसा में मारे गए थे। तीनों ही स्थानों पर बृजपाल सिंह, अजय सिंह और सोनवीर सिंह की सातवीं बरसी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित हवन में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं रविंद्र सिंह मलिकपुरा ने गांव बसेड़ा रहमतपुर एवं भोकरहेड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भोकरहेड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजीव चेयरमैन हमतपुर, जोगेन्द्र वर्मा भोकरहेड़ी, अमित प्रमुख, अजय चेयरमैन आदि उपस्थित रहे। ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें