टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l दरोगा की कैप लगाकर अपने परिचतों पर खाकी का रौब गालिब करने वाले युवक की सेल्फी ने ‘डायल 112’पुलिस की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करने के साथ पूरे पुलिस महकमें को शर्मसार करने का काम किया है। पुलिस के लिए फजीहत का सबब बनी युवक की सेल्फी सोशल मीडिया की सुर्खिया बनी है l
युवक की करतूत जहां पुलिस की लचर व्यवस्था को दर्शाती है,वहीं दारोगा बनकर व्हाट्स एप ग्रुपों पर भेजी गई सेल्फी इस बात का इशारा कर रही है कि क्राइम रोकने के लिए दी गयी ‘डायल 112’ गाडी अब पार्टी करने और रौब गालिब करने का माध्यम बनकर गयी हैं l
ऐसा ही एक मामला मोरना क्षेत्र में देखने को मिला जहां ‘डायल 112 ’ पुलिस गाडी नम्बर 2230 में बैठकर खिची गयी मोबाईल सेल्फी चर्चा का विषय बनी हुई हैl
विभागीय लाहपरवाही के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की गोपनीयता और कार्य प्रणाली पर निशानिया स्वाल खडे हो रहे है। क्राइम रोकने और पीडितों की मदद करने के लिए प्रदेश सरकार ने डायल 112 पुलिस गाड़ी पर दरोगाा व सिपाहियों की तैनाती कर रखी हैl
एक युवक द्वारा पुलिस गाड़ी के अंदर बैठकर पार्टी करने और दरोगा की कैप लगाकर वायरल हुई फोटो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। साथ ही पुलिस विभाग पर लापरवाही व गोपनीयता भंग करने जैसे गंभीर आरोपो को बढावा मिल रहा है l
सोमेन्द्र सिंह नेगी, क्षेत्राधिकारी भोपा ने बताया कि जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच कराकर लापरवाह पुलिस कर्मियों व आरोपी युवक के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी। दरोगा की कैप पहनकर व गिलास हाथ में लेकर फोटो वायरल करने वाला कौन है यह जांच का विषय है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें