मंगलवार, 1 सितंबर 2020

चीनी घुसपैठ की कोशिश फिर विफल

नई दिल्ली। सीमा तनाव के बीच फिर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय फौज ने पीछे धकेल दिया। 


गत 29 और 30 अगस्त की रात चीनी घुसपैठ की कोशिश जब भारतीय सेना ने विफल कर दी तो चीनी सैनिकों ने 31 अगस्त की रात में फिर से घुसने का प्रयास किया, लेकिन इस बार भी भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीनी पक्ष की तरफ से सीमा विवाद में द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन किया गया है। चीन ने उन बातों की अनदेखी की जिन पर पहले सहमति बनी थी और उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...