शनिवार, 26 सितंबर 2020

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा

नई दिल्ली l  भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें डॉक्टर रमन सिंह, मुकुल रॉय अनन्पूर्णा देवी, बिजयंत पांडा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। संजय मयूख, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और गुरुप्रकाश को बिहार बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया हैा। आइये जानते हैं पार्टी संगठन में किसको क्या जगह मिली है:


 


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष


डॉ. रमन सिंह, विधायक ----- छत्तीसगढ़


वसुंधरा राजे सिंधिया, विधायक----- राजस्थान


राधा मोहन सिंह, सांसद----- बिहार


बैजयंत जय पांडा-----ओडिशा


रघुबर दास----- झारखंड


मुकुल रॉय------ पश्चिम बंगाल


रेखा वर्मा, सांसद-----उत्तर प्रदेश


अन्नपूर्णा देवी, सांसद-----झारखंड


डॉ. भारती बेन शियाल, सांसद-----गुजरात


डीके अरूणा------तेलंगाना


एम चौबा एओ----नागालैंड


अब्दुल्ला कुट्टी ----- केरल


 


बीजेपी ने केन्द्रीय पदाधिकारियों के नामों की देखें पूरी सूची


 


राष्ट्रीय महामंत्री 


भूपेंद्र यादव, सांसद ----- राजस्थान


अरुण सिंह, सांसद----- उत्तर प्रदेश


कैलाश विजयवर्गीय----- मध्य प्रदेश


दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद---- दिल्ली


डी.पुरून्द्रश्वरी------आंध्र प्रदेश


सीटी रवि, विधायक-----कर्नाटक


तरुण चुग----- पंजाब


दीलीप सौकिया, सांसद-----असम


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...