शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

भाकियू ने किया पानीपत खटीमा मार्ग जाम


मुजफ्फरनगर। किसानों की जमीन से फसल उजाडने के मामले को लेकर तितावी के पास भाकियू समर्थकों ने पानीपत खटीमा हाईवे जाम कर दिया। इससे पहले आज किसानों को मनाने का प्रशासन का प्रयास विफल हो गया।
भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भाकियू सुप्रीमो चैधरी नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुंचे। इस दौरान एडीएम अमित कुमार,सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी भौरा कलां अजय कुमार ने की चै टिकैत से वार्ता की, लेकिन चैधरी नरेश टिकैत ने किसानों के गन्ने का मूल्य 235 रुपये प्रति क्विन्टल करने तथा किसानों को फसल काटने के लिए कुछ दिन का समय देने की मांग की। इस पर अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और यह मीटिंग बेनतीजा रही।  चैधरी नरेश टिकैत ने हरियाणा में किसानों पर लाठी चार्ज पर दुख जताते हुए कहा कि किसान की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान  भी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...