शनिवार, 5 सितंबर 2020

बरेली के डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव

 


बरेली । जिलाधिकारी एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


बरेली। डीएम नितीश कुमार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सुबह स्वास्थ्य गड़बड़ होने पर उन्होंने एंटीजेन टेस्ट कराया। जिसकी जांच में डीएम पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद डीएम ने सीएमओ से बात की और फिर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया। एक लैब के दो कर्मचारियों ने डीएम कैंप आफिस पहुंचकर सैंपल लिया। डीएम बंगले में ही आईसोलेट हैं। नगर निगम की टीम ने कैंप कार्यालय और बंगले को सैनेटाइज कराया। माना जा रहा है कि जनसुनवाई या तमाम मीटिंग लेने के दौरान ही डीएम किसी संक्रमित की चपेट में आ गये। डीएम कैंप आफिस में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करने के लिए दो बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। स्वास्थ्य अधिकारी भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। जांच करने वाले अधिकारी ने पुष्टि की है। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...