दो सितंबर बुधवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर बुध सिंह राशि से परिवर्तित होकर स्वराशि कन्या में प्रवेश करेंगे।16 से 22 सिंतबर तक सूर्य भी इनके साथ रहेंगे, जिससे बुधादित्य योग बन जाएगा। बुध को बुद्धिमत्ता, वाणी और व्यापार का कारक माना जाता है।
सभी 12 राशियों पर बुध के इस गोचर का क्या प्रभाव पडेगा। जानिए -
मेष – व्यवसाय के लिये यह समय सुखद है। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। शारीरिक व आर्थिक सेहत सामान्य रहने के साथ व्यावसायिक जीवन लाभकारी होगा।
वृषभ – आपके लिए सौभाग्यशाली समय है। आपका रूझान धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। नया घर या नई गाड़ी की खरीद संभव है।
मिथुन – परिवार में मधुर संबंध और पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्त होगा। परिवर्तन आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सुख शांति व समृद्धि के योग बन रहे हैं ।
कर्क
आत्मविश्वास से भरे रहेंगे । पारिवारिक जीवन में गलत निर्णय लेना आपके स्थापित संबंध बिगड़ सकते हैं। अपने विवेक और संयम से काम बनेंगे।
सिंह
धन प्राप्ति के योग, पैतृक संपत्ति से लाभ व की संभावनाएं हैं। संचार से जुड़े लोगों के लिये तो यह समय विशेष रूप से सौभाग्यशाली रहेगा।
कन्या
स्वराशि के बुध सूर्य की युति से लाभकारी समय है। आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यात्रा भी कर सकते हैं। व्यावसायिक ही नहीं आपके व्यक्तिगत जीवन में उत्साह बना रहेगा।
तुला
कार्यक्षेत्र में आपको नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती हैं लेकिन आपके खर्च बढ़ेंगे। भाग्य के भरोसे बैठने की बजाय अपनी मेहनत पर यकीन रखना चाहिये।
वृश्चिक
लाभ कारी समय है। धन प्राप्ति के योग। सेहत के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता हो। यात्रा के योग भी बन सकते हैं। प्रेम में आपको थोड़ा सचेत रहने व समझदारी में साथी के साथ विवाद संभव है।
धनु
कार्य, नौकरी आदि में परिवर्तन करने का अच्छा अवसर मिल सकता है। स्वास्थ्य के मामले में भी समय आपके लिये अनुकूल । पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा।
मकर
पैतृक संपत्ति में लाभ के योग हैं । आपकी सेहत ठीक रहेगी। व्यावसायिक रूप से इस समय आपको अति आत्मविश्वास से बचें और संयम रखेंगे तो लाभकारी रहेगा।
कुंभ
स्वास्थ्य व संतान को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा । अनपेक्षित स्त्रोत से धन लाभ के योग हैं ।
मीन
स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन के लिए समय अनुकूल नहीं है लेकिन इस परिस्थिति में आपकी मेहनत व लगन से आपको पदोन्नति मिलेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें