मुजफ्फरनगर l
मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास दो लाख रुपये, TV, मोबाइल फ़ोन्स, ATM कार्ड्स बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आज आइपीएल सट्टे बाजों को दबोच कर उनके पास से 02 लाख 06 हजार रुपये नगद, 01 एलईडी टीवी, 05 मोबाईल फोन, 04 एटीएम, 01 वोटर कार्ड, 01 रिमोट, 01 सैटअप बोक्स मय चार्जर, 01 कैलकुलेटर, 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर रंग काला नं0 UP 12 S 7824 व 01 मो0सा0 रायल इनफिल्ड रंग काला नं0 UP 12 AQ 9226 बरामद किए गए हैं।
द्वारिका पुरी मोड की बिल्डिंग में की गई छापे की कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तगण हैं सौरभ वर्मा पुत्र रामकुमार नि0 गली नं0 10/4 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, रोहित पुत्र रमेश कुमार नि0 गली नं0 2 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, लव उर्फ निक्की पुत्र रमेश कुमार नि0 म0नं0 393/02 पटेल नगर थाना नई मण्डी मु0नगर, वैभव पुत्र प्रमोद नि0 गली नं0 11 गंगा विहार थाना नई मण्डी मु0नगर शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें