मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को मोरना में दवा विक्रेता अनुज कर्णवाल की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद सहारनपुर क्षेत्र के कलाल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने आज डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल से मुलाकात की तथा हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार विनीत कर्णवाल के नेतृत्व में कलाल क्षत्रिय महासभा से जुडे पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल से मिला तथा शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के कस्बा मोरना में हुई दवा व्यापारी की हत्या से उन्हें अवगत कराया तथा हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। अवसर पर कलाल क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विनीत कर्णवाल ने कहा कि जिस प्रकार बदमाशों द्वारा दवा विक्रेता की निर्मम हत्या की गई है, उससे पूरे सहारनपुर मंडल के व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। व्यापारी की घर में घुसकर हत्या कर दिये जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों के हौंसले अब बुलन्द हो चुके हैं। डीआईजी से मिलने वालों में संजय वालिया, विनोद वालिया, चरणजीत सिंह, बलराम अहलूवालिया, प्रिंस वालिया, अर्जुन वालिया, कुलवंत वालिया, अशोक वालिया, कंवरपाल वालिया आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें