मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में विभिन्न जल एवं वायु प्रदूषणकारी उद्योगो से हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन को सख्ती से प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सूचित किया गया कि प्राप्त जनशिकायतों के क्रम में उद्योगो के विभिन्न निरीक्षणाों के दौरान यह उद्योग अम्बा शक्ति स्टील मेरठ रोड, मीनू पेपर मिल्स भोपा रोड, के0के0 डुप्लेक्स एण्ड बोड्र मिल जानसठ रोड, कृष्णांचल पल्प एण्ड पेपर मिल्स जौली रोड एवं प्रा0लि0 जौली रोड दोषी पाये गये है।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पेपर मिल एसोसिएशन को सूचित किया जाता है कि भोपा रोड, जानसठ रोड, जौली रोड एवं मेरठ रोड पर स्थित पेपर उद्योगो से जनित फ्लाई एश को भारी वाहनो के माध्यम से ट्रांसपोट किया जा रहा है। परन्तु भारी वाहनों को ढंका नही जा रहा है तथा फ्लाई एश डम्पिंग एरिया को भी कवर्ड नही किया गया है जिस कारण फ्लाई एश के कण उडने से आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही है जिसका तत्काल निराकरण करने हेतु उद्योग बन्धु की बैठक के माध्यम से निर्देशित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी औद्योगिक एसोसिएशन को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि उद्योगो में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र बन्द पाये जाते है, अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता पाया जाता है अथवा ईधन के रूप में प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट, रबर आदि का प्रयोग होता पाया जाता है तो उद्योग के विरूद्व सख्त कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगाी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी को सूचित किया गया कि जनपद में काली नदी एवं हिण्डन नही को प्रदूषणमुक्त किये जाने हेतु लगातार प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे है तथा जनपद को प्रदूषण रहित बनाने हेतु उद्योगो द्वारा नियमित रूप से प्रयास किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें