मुजफ्फरनगर । फर्जी आरसी व. तैयार कर चोरी के वाहनों को बेचने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 08 मोटरसाईकिल बरामद किए हैं।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 04 वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाईकिलों को चोरी किया जाता था तथा उसके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदलकर फर्जी R.C. तैयार की जाती थी जिसके पश्चात वाहनों को बेच दिया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
*1.* उज्जवल उर्फ राजा पुत्र अरविन्द त्यागी निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*2.* मौहम्मद इरफान पुत्र शरीफ अहमद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*3.* पुष्पेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी भमेला थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*4.* विशाल वर्मा पुत्र रवि कुमार निवासी नार्थ सिविल लाईन थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
उनके पास 08 चोरी की गयी मोटरसाईकिल (07 बुलेट व 01 स्पलेण्डर), 2 तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू, 01 फर्जी R.C. और अंग्रेजी के अक्षरो व नम्बरो की डाई व उपकरण (छेनी, हथोडा, रेती, पेचकस, चाबी आदि मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें