रविवार, 6 सितंबर 2020

आज लाक डाउन नहीं, सिर्फ बाजार और कार्यालय बंदी

लखनऊ । रविवार को पूर्णता बाजार बंद रहने के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को लेकर इस भ्रम को सरकार ने दूर कर दिया है कि रविवार को साप्ताहिक बंदी है या लॉकडाउन। शासन ने स्पष्ट किया है कि रविवार को लॉकडाउन नहीं है बल्कि साप्ताहिक बंदी है। इस दौरान सभी बाजार, व्यवसायिक संस्थान व दफ्तर बंद रहेंगे, एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही हो सकेगी। एक्सप्रेसवे, हाईवे पर यात्रा की जा सकेगी। शहर में भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी, लेकिन हिदायत दी गई है कि लोग बेवजह घरों से न निकलें। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक ही दिन रविवार को ही आफिस व बाजार बंदी रहेगी। इस दौरान बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साफ़-सफाई और सैनिटाइजेशन व दवाओं के छिड़काव के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी कि वे जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...