🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 06 सितम्बर 2020*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 07:06 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी 07 सितम्बर प्रातः 05:24 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - वृद्धि शाम 03:38 तक तत्पश्चात ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:03 से शाम 06:36 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:24*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्थी का श्राद्ध*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पितरों का उद्धार* 🌷
🙏🏻 *भगवान शिव अपने पुत्र से कहते हैं: कार्तिकेय ! संसार में विशेषतः कलियुग में वे ही मनुष्य धन्य हैं, जो सदा पितरों के उद्धार के लिये श्रीहरि का सेवन करते हैं । बेटा ! बहुत से पिण्ड देने और गया में श्राद्ध आदि करने की क्या आवश्यकता है। वे मनुष्य तो हरिभजन के ही प्रभाव से पितरों का नरक से उद्धार कर देते हैं। यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुँचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते हैं। - पद्मपुराण*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *श्राद्धकर्म* 🌷
🙏🏻 *अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें :*
🌷 *"न मेऽस्ति वित्तं न धनं न चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्नतोऽस्मि ।*
*तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।"*
➡ *'मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।*
💥 *ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *भरणी श्राद्ध* 🌷
🙏🏻 *07 सितम्बर 2020 भरणी नक्षत्र होने के कारण महाभरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण महाभरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।*
👉🏻 *भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।*
💥 *भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।*
📖 *🌞4 सितंबर- द्वितीया, 5 सितंबर- तृतीया, 6 सितंबर- चतुर्थी, 7 सितंबर- पंचमी, महा भरणी, 8 सितंबर- षष्ठी, 9 सितंबर- सप्तमी, 10 सितंबर- अष्टमी, 11 सितंबर- नवमी, 12 सितंबर- दशमी, 13 सितंबर– एकादशी-द्वादशी, 14 सितंबर- त्रयोदशी, 15 सितंबर चतुर्दशी, मघा श्राद्ध, 16 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या, 17 सितंबर- मातमाह श्राद्ध
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
एकादशी
इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
मेष - Aries
पॉजिटिव- आपकी राशि में चंद्र, मंगल विराजमान होकर बेहतरीन राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए समय बहुत ही उत्तम है। घर का वातावरण बहुत ही आनंददायक तथा खुशनुमा बना रहेगा।
नेगेटिव- अपने गुस्से को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। कभी-कभी आपकी अत्यधिक रोक-टोक की वजह से घर के सदस्य परेशान हो सकते हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार पुनर्विचार करना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- मशीनरी, कारखाने आदि से संबंधित व्यवसाय के लिए लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई है। कोई नजदीकी मित्र, कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के बीच फूट डलवा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि संबंधित सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
परिवार की देखरेख में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा। इससे पति-पत्नी के संबंध भी मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व गला खराब रह सकता है। बदलते मौसम से अपना बचाव करना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2
वृष - Taurus
पॉजिटिव- आज अधिकतर समय दोस्तों के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्य में व्यतीत होगा। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर व एकाग्र चित्त रहेंगे। घर में प्रभावशाली व्यक्ति के आने से आस-पड़ोस में आपकी इज्जत बढ़ेगी।
नेगेटिव- खर्चों की अधिकता की वजह से हाथ तंग रहेगा। उधार दिए हुए पैसे की अभी वापसी संभव नहीं है। मौज मस्ती की वजह से कई महत्वपूर्ण काम भी रुक सकते हैं। दिन की शुरुआत में किसी वजह से मानसिक तनाव भी रह सकता है।
व्यवसाय- उच्चाधिकारी तथा सम्मानित लोगों से संपर्क बनाकर रखना आपके व्यवसाय के लिए फायदेमंद साबित होगा। उनके सहयोग से बड़े आर्डर तथा अनुबंध प्राप्त हो सकते है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज भी घर में ऑफिस का काम करना पड़ेगा।
आपके रुके हुए काम को पूरा करने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग रहेगा। जिससे आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में समय नष्ट होने के अलावा और कुछ नहीं हासिल होगा।
स्वास्थ्य- गिरने या चोट लगने से शरीर के किसी हिस्से में सूजन आ सकती हैं। अपना ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
मिथुन - Gemini
पॉजिटिव- अभी तक आपकी कार्यशैली में परिवर्तन संबंधी जो योजनाएं चल रही थी, आज उन पर अमल करने का उचित समय है। आप अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से संपंन करने में सक्षम रहेंगे। घर की देखरेख, सुख-सुविधाओं संबंधी कार्य में भी आपका समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- भाइयों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर संबंध खराब हो सकते हैं। परंतु जरा सी समझदारी द्वारा जल्दी ही गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। खर्चों की अधिकता रहेगी। जिसकी वजह से कुछ चिंता भी रह सकती है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम रहेगा।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से राहत मिलेगी। परिवर्तन संबंधी योजनाएं जल्दी ही क्रियान्वित हो जाएंगी। पार्टनरशिप के व्यवसाय में अभी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। अभी उसमें नए कार्यों की शुरुआत ना करें।
जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से घर और व्यवसाय दोनों जगह बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेंगे। तथा पारिवारिक व्यवस्था उचित बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क - Cancer
पॉजिटिव- आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व तथा मधुर वाणी के प्रभाव से सामाजिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। राजनीतिक क्षेत्र मे आपके संपर्क कुछ महत्वपूर्ण लोगों से और अधिक घनिष्ट होंगे। दोस्तों के साथ मेल मिलाप से आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे
नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना भी आपका दायित्व है। विदेशी मामलों में अभी ज्यादा पैसा ना लगाएं क्योंकि नुकसान होने के आसार बने हुए हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में आज आर्थिक स्थिति बहुत ही बेहतरीन रहेगी। आपकी अपने काम के प्रति पूरी एकाग्रता आपको नई उपलब्धियां प्रदान करेगी। परंतु किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना अति आवश्यक है।।
पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। अपने परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से गैस तथा अपच की शिकायत रहेगी। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
सिंह - Leo
पॉजिटिव- सिंह राशि के लिए भाग्य तथा ग्रह स्थितियां बेहतरीन समय का निर्माण कर रहे हैं। सामाजिक तथा व्यवसायिक दोनों जगह आपका दबदबा तथा वर्चस्व बना रहेगा। आर्थिक स्थितियां बेहतर होंगी। किसी भी स्थिति में अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्य बहुत अधिक सावधानी से करें, क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। व्यर्थ के कार्य में पैसा भी खर्च होगा। अगर विदेश संबंधी कोई भी योजना बन रही है तो अभी स्थगित रखें।
व्यवसाय- आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। इसलिए उचित सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अपने किसी भी कार्य में घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें, आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी।
आपके अहम की वजह से जीवन साथी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। जिसका नकारात्मक असर घर के वातावरण पर भी पड़ेगा। इसलिए समझदारी से काम लें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी प्रकार की चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
कन्या - Virgo
पॉजिटिव- पैतृक संपत्ति तथा वसीयत से जुड़े मामले आज हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। आज आपका पूरा ध्यान अपने व्यक्तिगत कार्यो को निपटाने में लगा रहेगा। और आप इसमें सफल भी होंगे। घर में धार्मिक कार्य के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
नेगेटिव- किसी-किसी समय आपके व्यवहार में अकारण ही गुस्से जैसी स्थिति रहेगी। अपनी सभी योजनाओं को गुप्त ही रखें। अन्यथा कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपकी योजनाओं का गलत फायदा उठा सकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों पर बहुत अधिक विश्वास ना करके सभी गतिविधियों पर अपनी उपस्थिति रखना अति आवश्यक है। किसी भी गैर कानूनी काम को हाथ में लेने से बचें क्योंकि किसी प्रकार की पेनल्टी लगने के हालात बन रहे हैं।
- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सौहार्दपूर्ण बनाकर रखने में सक्षम रहेगा।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से अकारण ही तनाव तथा गुस्से जैसी स्थिति रहेगी। जिसका असर आपके परिवार पर भी पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
तुला - Libra
पॉजिटिव- घर तथा व्यवसाय दोनों जगह सोच-समझकर निर्णय लेना व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाकर रखेगा। इस समय आर्थिक स्थितियां बहुत ही बेहतरीन बनी हुई है, अतः समय का उचित सदुपयोग करें। बजट के अनुसार कार्य करना भी आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा।
नेगेटिव- कभी-कभी काम की अधिकता की वजह से चिड़चिड़ापन आ सकता है। अपने किसी नजदीकी घर की वजह से आपको धन हानि भी हो सकती है इसलिए व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसाय के प्रति आपकी एकाग्रता माहौल को अनुशासित बनाकर रखेगी। कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी काम के प्रति पूर्ण समर्पण बना रहेगा। साझेदारी के व्यवसाय में छोटी सी गलतफहमी को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।
- घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखने में पति-पत्नी दोनों का पूर्ण सहयोग रहेगा। बच्चों की शिक्षा संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- कभी-कभी तनाव की वजह से सिर दर्द तथा माइग्रेन जैसी समस्या रहेगी। योगा तथा मेडिटेशन पर भी समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक - Scorpio
पॉजिटिव- आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के समक्ष प्रतिद्वंदी परास्त रहेंगे। तथा प्रतियोगिता संबंधी मामलों में आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी। राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
नेगेटिव- परंतु आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें, क्योंकि इसकी वजह से कुछ काम रुक सकते हैं। चचेरे भाई-बहनों से संबंध खराब ना होने दे। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें क्योंकि समस्या बढ़ सकती है।
व्यवसाय- सरकारी कार्यों से जुड़े व्यवसाय में कार्यों को पूरा करने में आपकी नीति कामयाब रहेगी। और सफलता भी प्राप्त होगी। निकट भविष्य में इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर बनेगी।
- जीवनसाथी का सहयोग आपके भाग्य को और अधिक मजबूत बनाएगा। परंतु आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए आपको अपने स्वभाव में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या बढ़ सकती हैं। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें।
धनु - Sagittarius
पॉजिटिव- कुछ समय से आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ जुड़ने की वजह से आपके स्वभाव में अप्रत्याशित बदलाव आया है। हर काम को सहज तरीके से करने की वजह से आपके काम सुगमता से बनेंगे। कोई रुका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा।
नेगेटिव- किसी-किसी समय जल्दबाजी कर जाना और काम समय पर पूरे ना होने की वजह से आपके स्वभाव में क्रोध आ जाता है। अपने इस स्वभाव पर कंट्रोल करें। क्योंकि इसका असर आपके बच्चों के व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। परिवार में भी किसी प्रकार का तनाव ना उत्पन्न होने दे।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। परंतु पेमेंट समय पर कलेक्ट कर लें, अन्यथा पैसा रुक सकता है। कभी-कभी कोई व्यक्ति आपके सहज स्वभाव का नाजायज फायदा भी उठा सकता है इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है।
विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ कब्ज, गैस की वजह से परेशानी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
मकर - Capricorn
पॉजिटिव- घर के सुधार या मरम्मत संबंधित कुछ योजनाएं बनेगी। साथ ही अगर वास्तु के नियमों का पालन करें तो और बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त होंगे। प्रत्येक कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करना आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा।
नेगेटिव- कभी-कभी घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए आप कठोर निर्णय भी ले लेते हैं जिसकी वजह से घर में तनाव भी उत्पन्न हो जाता है। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई से ध्यान हटकर मौज मस्ती में अधिक लगेगा। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई पिछड़ सकती हैं।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को अभी स्थगित रखें। तथा वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें। वर्किंग महिलाएं अपने कार्य को लेकर कुछ तनावग्रस्त रहेंगी। इसलिए कोई भी काम सोच-समझकर ही करें।
पति-पत्नी के बीच रोमांटिक माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य- छाती से संबंधित परेशानी जैसे कफ, खांसी आदि रह सकती है। अपना उचित इलाज अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ - Aquarius
पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतम समय सामाजिक तथा बाहरी गतिविधियों में व्यतीत होगा। भाइयों के साथ अच्छे संबंध आपके लिए हर प्रकार से तरक्की दायक रहेंगे। अचानक से ही कोई महत्वपूर्ण काम बनने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी संबंधी किसी मामले में वाद-विवाद हो सकता है। जिसकी वजह से पुलिस वगैरह का भी हस्तक्षेप होने की आशंका है। अपने गुस्से पर काबू रखें। तथा किसी अन्य व्यक्ति की मध्यस्थता से विवाद को सुलझाने की कोशिश करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय धनदायक है। अपने काम पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित रखना आपको नए महत्वपूर्ण अनुबंध प्रदान करेगा। नजदीकी मित्रों के सहयोग से आप अपने अधिकतर काम पूरे करने में समर्थ भी रहेंगे।
काम की अधिकता की वजह से जीवन साथी व परिवार को उचित समय नहीं दे पाएंगे। जिसकी वजह से उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
मीन - Pisces
पॉजिटिव- आर्थिक स्थितियां बेहतरीन रहेंगी। युवा वर्ग को प्रथम इनकम मिलने की वजह से बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। अनुसंधान कार्यों में प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए उत्तम उपलब्धियां बन रही है, अतः पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- कभी-कभी गुस्से में आकर आपकी वाणी कटु हो सकती हैं, जिसका नकारात्मक असर आपके बच्चों पर पड़ेगा। घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह पर अमल ना करने से आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। विद्यार्थी खेलकूद में अपना अधिक समय नष्ट करेंगे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां मुनाफा दायक रहेंगी। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। पार्टनर व सहयोगी की सलाह पर अमल करना फायदेमंद रहेगा।
पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंधों का असर आपके सुखी जीवन पर पड़ सकता है इस बात का अवश्य ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट में गर्मी तथा एसिडिटी जैसी शिकायत रहेगी। तरल पदार्थों का भरपूर सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें