शनिवार, 19 सितंबर 2020

आज जिले में मिले 77 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जनपद में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 537 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 61 लोग सैंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट और 02 के प्राइवेट लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 74 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1188 रह गए हैं। जनपद में आज कांशीराम आवासीय कॉलोनी से 2, रामपुरी से 2, एचडीएफसी बैंक से 1, साकेत कॉलोनी से 1, खालापार से 1, भरतिया कॉलोनी से 3, गंगा नगर से 1, मानेश्वर कॉलोनी से 1, हनुमान पुरी से 1, महावीर चौक से 1, सीएमओ ऑफिस से 2, जनकपुरी से 1, नसीरपुर से 2, साउथ भोपा रोड से 1, आदर्श कॉलोनी से 1, वृन्दावन सिटी से 3, दक्षिणी सिविल लाइन से 1, उत्तरी सिविल लाइन से 5, प्रशांत कॉलोनी से 2, नई मंडी से 3, मदीना कॉलोनी से 1, गांधी कॉलोनी से 1, कम्बलवाला बाग से 1, मुज़फ्फरनगर सिटी से 1, अम्बा विहार से 1, एटूजेड कॉलोनी से 1, पुलिस लाइन से 1, पटेल नगर से 1, अबूपुरा से 3, ब्रह्मपुरी से 1, बाग जानकीदास से 1, रहमानिया कॉलोनी से 1, साकेत से 2, नूर नगर से 1, पुरकाजी से 3, महालक्ष्मी एन्क्लेव अलमासपुर से 1, अलमासपुर से 1, गांधीनगर से 1, युसुफपुर से 1, रहकड़ा से 4, सीएचसी जानसठ से 1, जुम्मा पीठ रोड से 1, जानसठ से 1, मूलचंद विहार से 1, भैंसी से 1, पिन्ना से 1, चीनी मिल से 1, अलपुर से 1, भौरा कलां से 1, बसधाड़ा से 1, अकबरगढ़ से 1, मल्हूपुरा से 1, थाना चरथावल से 1, जैन मंदिर से 1 तथा कस्बा शाहपुर से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है।


 


आज पॉजिटिव-- 77


14 Rtpcr


61 RYapid antigen test 


02 Pvt Laब


= 77


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -74


टोटल डिस्चार्ज- 2681


टोटल एक्टिव केस- 1188


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...