रविवार, 27 सितंबर 2020

आज जिले में मिले 117 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना के 117 नए मरीज मिले है, जबकि 113 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1049 हो गई है।


ज़िले में कोरोना ने आज एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। जनपद में आज 117 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 113 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1547 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा रेपिड एंटीजन टैस्ट में 63 व प्राईवेट लैब के जरिए 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज 113 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक 3474 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब टोटल एक्टिव केस 1049 रह गये हैं।


आबकारी 1 रोडवेज डिपो 5 जिला जेल 14 साकेत 1 लक्ष्मण विहार 4 एसबीआई रेलवे रोड 4 अग्रसेन विहार 1 कम्बल वाला बाग 1 अंसारी रोड 1 अंकित विहार 2 झांसी की रानी 2 प्रेमपुरी 4 रामलीला टिल्ला 1 साउथ भोपा रोड 4 रामपुरी 1 देवपुरम गांधी कॉलोनी 1 घेर खत्ती 1 नया बांस 1 द्वारकापुरी 1 गांधी कॉलोनी 3 एसबीआई कॉलोनी 1 जैन मिलनविहार 1 आर्यपुरी 2 नई मंडी 1 पटेल नगर 2 भरतिया कॉलोनी 1 प्रेमपुरी 1 नार्थ सिविल लाइन 1 साउथ सिविल लाइन 1 भारत हॉल बुढ़ाना 2 नावला 1 घासीपुरा 1 बुआड़ा 1 पीठ रोड 1 भुड़ 1 एसबीआई खतौली 1 शुक्रताल 1 कटिया 1 मोरना 1 कवाल जेल 30 जानसठ 1 कैथोड़ा 1 गाँधी नगर 2 पुरा 1 मुरादपुरा 1 निर्माना 1 पर्थ रोड 1 तेली बघरा 1 याहिजापुरा और खतौली में एक मामला मिला है।


Date27-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-1547


 


आज पॉजिटिव-- 117


37 Rtpcr


67 Rapid antigen test 


13 Pvt Lab 


= 117


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -113


टोटल डिस्चार्ज- 3474


टोटल एक्टिव केस- 1049



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...