मुजफ्फरनगर।ज़िले में आज हुई जांच के दौरान 84 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में टैस्ट हुए 966 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 28 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा, 48 रैपिड एंटीजन टैस्ट व 8 सैंपल प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आए हैं। आज 103 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं। इसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1107 हो गए। नॉर्थ सिविल लाइन 2 मुज़फ़्फ़रनगर सिटी 1 गौशाला नदी रोड नई मंडी 2 ऋषभ विहार 3 रामपुरी 1 भरतिया कॉलोनी 1 कृष्णा पुरी 1 एकता विहार 1 खालापार 1 द्वारकापुरी 3 चायवाला सिटी सेन्टर 1 जस्वन्तपुरी 1 कच्ची सड़क 1 पुलिस लाइन 1 संजय मार्ग 1 आदर्श कॉलोनी 1 किरण सिटी 2 थाना सिविल लाइन 2 आनंद विहार 1 सिविल लाइन 1 बचन सिंह कॉलोनी 1 ऑफिसर कॉलोनी 1 गांधी कॉलोनी 4 जाट कॉलोनी 1 नदी रोड 1 कम्बल बाला बाग 1 गौशाला 1 वृन्दावन सिटी 2 पटेल नगर 1 थाना सिविल लाइन 2 ए टू जेड कॉलोनी 2 जस्वन्तपुरी 1 संजय मार्ग 2 आईटीओ कॉलोनी 1 साउथ भोपा रोड 1 आवास विकास कॉलोनी 1 आदर्श कॉलोनी 1 पुरबालियान 2 गड़ी बहादुरपुर 1 कवाल जेल 4 भलेडी जानसठ 1 वाजिदपुर 1 थाना सिखेड़ा 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।
Date25-09-2020
Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-966
आज पॉजिटिव-- 84
28 Rtpcr
48 Rapid antigen test
08 Pvt Lab
= 84
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -103
टोटल डिस्चार्ज- 3245
टोटल एक्टिव केस- 1107
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें