टीआर ब्यूरो l
आगरा l ताज नगरी आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में सोमवार को पत्नी और बेटे के साथ परचून दुकानदार रामवीर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें खुलासे की कमान एसपी सिटी ने खुद संभाली थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह हुए मुठभेड़ में सुभाष और वकील को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक बदमाश सुभाष के 3 लाख रुपए रामवीर पर उधर थे. रुपए वापस न करने पर रामवीर, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर शव को जला दिया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें