शामली। जिले में शनिवार को 33 चीनी मिल कर्मियों समेत 68 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। 38 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कुल पॉजिटिव की संख्या 2039 तथा एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 473 हो गई है। जनपद में अभी तक 17 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को जनपद में 68 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। कैराना रोड निवासी 57 वर्षीय महिला, दयानंद नगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, रेलपार निवासी 19 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 50 व 60 वर्षीय व्यक्ति, विश्वकर्मा नगर निवासी 38 वर्षीय युवक, हरदेव नगर निवासी 28 वर्षीय युवक, मोहल्ला पंसारियान निवासी 38 वर्षीय युवक, हाजीपुरा निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, 25 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बालक, 58 वर्षीय महिला, मुरारी वाला कुआं निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, मोहल्ला नानूपुरा निवासी 10 वर्षीय बच्ची, फुगाना थाना से 52 वर्षीय पुलिसकर्मी, शहर के आदर्श विहार कालोनी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, पंजाबी कालोनी निवासी 54 वर्षीय महिला, चरण सिंह कालोनी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, मोहल् ला रामशाला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, 33 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय महिला, नाला पटरी 72 वर्षीय वृद्ध, शुगर मिल से 61, 38, 27 वर्षीय कर्मचारी, रूई मिल निवासी 27 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कैराना के मोहल्ला बिसातियान निवासी 30 वर्षीय युवक, मोहल्ला गुम्बंद से 27 युवक, झिंझाना निवासी 15 वर्षीय किशोर, 26 वर्षीय महिला गांव आल्दी निवासी 24 वर्षीय युवक, कांधला के कुरावा निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति, गांव खेड़ी निवासी 17 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय वृद्ध, 51, 55 व 56 वर्षीय व्यक्ति, थानाभवन निवासी 25 वर्षीय युवती, टंकी मोहल्ला से 51 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय व्यक्ति, गांव मस्तगढ़ निवासी 24 वर्षीय युवक, गांव आदमपुर निवासी 19 वर्षीय युवक, गांव खेड़ीकरमू निवासी निवासी 30 वर्षीय युवक, 72 वर्षीय वृद्ध, गांव सिंभालका निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, गांव गंगरू से 70 वर्षीय वृद्ध, 48 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय व्यक्ति, गांव चढ़ाव से 23, 36 व 49 वर्षीय व्यक्ति, गांव हिरनवाड़ा से 25 वर्षीय युवती, 21 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को 68 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि 38 को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 473 हो गई है। कोरोना की चपेट में आकर जनपद में 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
चीनी मिल शामली के महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि मिल परिसर में 630 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के कोरोना वायरस जांच की गई। जिनमें 33 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें चपरासी, गन्ना एकाउंट विभाग के क्लर्क, खरीद इंजार्च, जेई, इलैक्ट्रिशियन, हैल्पर, बढ़ईद्व ऑयल मैन, मोटर एटेंटेंट, सुपरवाइजर, स्वीपर आदि शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें