मुजफ्फरनगर l 14 सितम्बर को पुलिस दफतरों पर होने वाले भाकियू के धरना प्रदर्शन की कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। गांव-गांव पहुंच कर लोगों से धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे है। गुरुवार को रतनपुरी में हुई पंचायत में भाकियू तहसील अध्यक्ष ने कहा कि इस बार जो प्रदर्शन होने जा रहा है वो खतौली में इतिहास बनाएगा। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन कर लो तैयारी इस बार घेराव करने हलदारी पूरी तैयारी से आ रहे है।गुरूवार को रतनपुरी में भाकियू तहसील अध्यक्ष कपिल सोम के नेत्तृव में किसानों की पंचायत हुई। जिसमे मौजूद कार्यकर्ताओं ने बिजली व पुलिस प्रशासन के विरूद्व नाराजगी जताते हुए कहा कि इन दोनों विभागों में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहा है। बिना रिष्वत के कोई भी काम नहीं होता है। पुलिस से साठगांठ कर बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों पर बिजली चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों किसानों से मांगी गई रिश्वत के विरोध में कपिल सोम जेई से मिलने गया था। कपिल ने जेई से किसानों से वसूले गई रिश्वत को वापस करने को कहा तो उसने कोतवाली में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। भाकियू हमेशा किसानों के हक की लडाई लडती रही है। अगर किसान की मदद करने पर ऐसी कार्रवाई होती है तो वो हर रोज ऐसे ही मदद करेगे। तहसील अध्यक्ष पर केस दर्ज प्रकरण को लेकर भाकियू मंडल महासचिव राजू अहलावत ने प्रेस वार्ता में 14 सितम्बर को कोतवाली व सीओ दफतर का घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। उसी प्रदर्षन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होने प्रदर्शन में हजारों किसानों के पहुंचने की जानकारी दी है। पंचायत में धन प्रकाश, रामकिशन, नरेन्द्र, राजबहादुर, विनोद, संदीप, किरण पाल, सिरपाल, सुखपाल, ओमबीर, राजेश आदि किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें