मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप की पांचवी पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर आयोजित श्र(ांजलि सभा मे सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने उनको श्र(ांजलि अर्पित की। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने उनको मुजफ्फरनगर की विकास की गाथा का अग्रणी नायक बताते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता के दिल मे उन्होंने अपनी सादगी व सहजता की आदत से अलग ही मुकाम बनाया था, समाजवादी पार्टी व मुजफ्फरनगर की जनता उनको कभी नही भूल सकती। सपा नेता राकेश शर्मा सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा नेता बोबी त्यागी ने स्व.चितरंजन स्वरूप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि केवल चित्तरंजन स्वरूप जी ने नगर को विकास के पथ पर पहुंचाकर विकास का रिकार्ड कायम किया उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा नेता शौकत अंसारी ने नगर के प्रत्येक क्षेत्र को आधुनिक विकास से जोड़ने और नगर में प्रत्येक क्षेत्र को पूर्ण विद्युतीकरण व अन्य विकास योजनाओं से जोड़ने का पूरा श्रेय स्व. चित्तरंजन स्वरूप को देते हुए कहा कि उनको विकास पुरुष के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, जयवीर सिंह बेनीवाल, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डाॅ नूरहसन सलमानी, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ इसरार अलवी, सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, शमशाद अहमद, जनार्दन विश्वकर्मा, अरविंद गोयल, सलमान त्यागी, वीरेंद्र तेजियांन, आशुतोष गुप्ता, शिव कुमार खटीक, बृजेश कुमार, टीटूपाल, हाजी लियाकत अंसारी, नईम अंसारी, सलमान अंसारी, कलीम अंसारी, हाजी शराफत, ताजीम,इकबाल अहमद, जावेद त्यागी तथा शाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।
बुधवार, 19 अगस्त 2020
विकास पुरुष पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
-
मुजफ्फरनगर। बीती रात एक बैंकट हॉल में अखिल विवाह समारोह में झगड़े के बाद गोली लगने से युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि मंसूरपुर क्षेत्र ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें