टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोक दल द्वारा कचहरी में उग्र प्रदर्शन किया गया
रालोद कार्यकर्ताओं ने पहले समाज कल्याण विभाग विकास भवन में छात्रवृत्ति को लेकर तालाबंदी की l जिसके बाद रालोद कार्यालय से मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टरों में सवार होकर भारी संख्या में रालोद कार्यकर्ता कचहरी पहुंचे l कचहरी पहुंचने से पहले थानाध्यक्ष सिविल लाइन के द्वारा कार्यकर्ताओं को महावीर चौक पर रोका गया l प्रकाश चौक से कचहरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक बार फिर लोक दल के जिलाध्यक्ष अजित राठी एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह की ट्रैक्टर सहित कचहरी में जाने को लेकर थानाध्यक्ष डीके त्यागी से एक बार फिर हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई l जिसके बाद केवल एक ट्रैक्टर जिस पर जिलाध्यक्ष अजीत राठी एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह सवार थे उसको ही जाने के आज्ञा दी गई इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीत राठी पूर्व मंत्री योगराज सिंह सुधीर भारतीय सिद्धार्थ राठी सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें