शनिवार, 22 अगस्त 2020

विधानसभा में सपा के हंगामे के बीच सभी 17 विधेयक पास

 


लख्नऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीसरे दिन इस दौरान बिना चर्चा के सभी 17 विधेयक पास हो गए। विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया। 


सदर की बैठक में पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह, कुंवर बहादुर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्रवाई शुरू हुइ तो सपा ने खराब कानून व्यवस्था पर शोर शराबा, नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इनकी सरकार में आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए। विधानसभा के सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कुछ लोग तिलक-तराजू के नाम पर समाज में जहर घोलते हैं। राम और परशुराम में भेद बताकर गंदी सियासत करते हैं। ऐसे लोग जातिवादी, विभाजनकारी, कुत्सित मानसिकता रखते हैं। वही लोग खुश हो सकते हैं जिनमें मर्यादा और धैर्य हो। लोकतंत्र बगैर लोकलाज के नहीं चलता। झूठ का सहारा लेकर कुछ समय के लिए लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा सकती है। लेकिन समय आने पर जनता जवाब देगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...