मुज़फ्फरनगर । बेटी के इलाज को लेकर दो सगे भाइयों ने लूट की साजिश रची। तितावी के लालू खेड़ी के पास यह मामला हुआ।
वह कैराना से काका नमकीन की सप्लाई कर के वापस लौट रहा था। लगभग 300000 रुपये की लूट की साजिश का सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा ने तत्काल पर्दाफाश किया है।
लुटे हुए रुपयों को लेकर भाग रहे साजिशकर्ता के भाई को रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया। सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा व थानाध्यक्ष कपिल देव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ा खुलासा किया है। बताया गया कि बेटी के इलाज के लिए लूट का यह नाटक रचा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें