मंगलवार, 11 अगस्त 2020

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के  परिजनों को सम्मानित किया


 मुजफ्फरनगर।  राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्रीनिवासन जी व प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू जी और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी के निर्देशानुसार  आजादी मेरा अभियान  कार्यक्रम के अंतर्गत शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित कर  सम्मान दिवस  के रूप में मनाया गया। जिसमें पुरानी घांस मण्डी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हाजी हकीम तराबुददीन के पौत्र डॉ नईम अहमद जी और अहिल्या बाई चैक स्थित लद्धावाला मेन रोड निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हाजी बदरूद्दीन के पुत्र हाजी ताजुद्दीन जी को उनके घर जाकर फूल मालाओं और प्रतीक स्वरूप शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व मुजफ्फरनगर प्रभारी सन्नी नागर जी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रजत सिंघल, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, सबी अनवर, अपूर्व गुप्ता, शशांक पाल, शिबली सिद्दिकी, असलम सिद्धिकी आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...