बुधवार, 19 अगस्त 2020

सुशांत सिंह केस : मुंबई पहुंचने पर सीबीआई टीम होगी क्वॉरेंटाइन

टीआर ब्यूरो l


मुंबई l सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में यह साफ कर दिया कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ही करेगी। सीबीआई ने कहा है कि आगे की जांच के लिए जल्द एक टीम मुंबई जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई पुलिस सीबीआई टीम को भी क्वारंटाइन करेगी? जैसा कि बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी के साथ किया गया था। 


इस बीच बीएमसी कमिश्नर ने कहा है कि यदि सीबीआई टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें क्वारंटाइन से बचने के लिए छूट मांगनी होगी। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, ''यदि सीबीआई टीम सात दिनों के लिए आती है और वापसी का कन्फर्म टिकट हुआ तो ऑटोमैटिकली क्वारंटाइन से छूट मिल जाएगा। लेकिन यदि टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें ईमेल के जरिए छूट मांगनी होगी, हम छूट दे देंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...