गुरुवार, 13 अगस्त 2020

सोलानी में पानी आने से खादर में बाढ के हालात

मुजफ्फरनगर । रुड़की के पास रतमउ नदी का पानी सोलानी नदी में आने से पुरकाजी खादर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ का प्रकोप पैदा हुआ है। हालांकि अफसर दावा कर रहे है कि जल्द ही पानी उतर जाएगा। उधर ग्रामीणों ने दहशत बनी है। पिछले काफी दिनों से कई बार उत्तराखंड में भारी वर्षा के चलते वहां का पानी सोलानी नदी में छोडा गया था। जिससे नदी उफान पर आ गई थी। लेकिन दो दिन पूर्व आठ हजार क्यूसेक पानी फिर सोलानी नदी में छोडे जाने के चलते नदी का पानी बाहर आ जाने से बीती रात खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव शेरपुर, हुसैनपुर, खेडकी, रतनपुरी भदौला, पांचली, रजकल्लापुर, रामनगर, बढीवाला, चानचक, अलमावाला आदि गांवों के जंगलों व खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे फसल को भारी नुकसान पहुंचने की ग्रामीण आशंका जता रहे है। पुरकाजी लक्सर मार्ग पर शेरपुर खादर में रपटे पर भी पानी आ गया है। जबकि गांव जाने वाले मुख्य रास्तों पर भी पानी भर गया है। सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक जैन का कहना था कि रतमउ नदी का पानी सोलानी नदी में आ गया। रपटे पर पानी उतरना शुरू हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...